महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में सियासी तख्तापलट के लिए हर तरफ से दांव पेंच लगाए जाने लगे हैं, अधर में लटकी हुई शिवसेना (Shiv Sena) के साथ कई विधायक बगावत कर गए हैं | अपने ही विधायकों की बेईमानी का शिकार हुई शिवसेना के लिए एक विधायक ने अपनी वफादारी ऐसे साबित की, कि वो मिसाल बन गई है.