एकनाथ शिंदे की CM उद्धव ठाकरे से फोन पर 15 मिनट बातचीत हुई है. एकनाथ शिंदे से मिलने गए मिलिंद नार्वेकर के फोन से बातचीत हुई. एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा कि शिवसेना और बीजेपी की मिलकर सरकार बने. मैंने पार्टी विरोधी कोई कदम नहीं उठाया फिर मुझे ग्रुप लीडर पद से क्यों हटाया गया. मेरा शिवसेना पार्टी छोड़ने का कोई विचार नहीं. मैं हमेशा बाला साहब ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक था और रहूंगा. बागियों की ओर से एक लाइन का लिखित प्रस्ताव भी भेजा गया है. शिवसेना, बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाए तो सभी फिर एक साथ हो सकते हैं. शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे ने प्रस्ताव दिया है कि शिवसेना बीजेपी साथ आए और सरकार बनाए तो बाग़ियों की वापसी संभव है. देखिए Abp News की यह खास वीडियो रिपोर्ट.