Agnipath Scheme के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते Train Sevices फिर बाधित हैं. 600 से अधिक ट्रेन रद्द कर दी गईं हैं. ट्रेनों के रद्द होने से लोगों ने स्टेशन को ही अपना घर बना लिया है. लोगों को क्या कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जानने के लिए देखिए Aashi Singh की स्पेशल पेशकश Desh Ka Mood में.