BHOPAL. 19 जून को हुई एमपीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर विवाद हो गया है...दरअसल विवाद एक सवाल से जुड़ा है..इस सवाल में पूछा गया था - क्या भारत को कश्मीर, पाकिस्तान को दे देना चाहिए? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस सवाल को आपत्तिजनक बताया है...नरोत्तम ने कहा कि पेपर सेट करने वाले दो लोगों की शिकायत की गई है...उन पर कार्रवाई के लिए PSC और उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जाएगा...पेपर सेट करने वाले महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं...MPPSC के चेयरमैन ने कहा कि आपत्तिजनक प्रश्न को पेपर से डिलीट कर दिया गया है...यह प्रश्न काउंटिंग में नहीं आएगा...यानी इससे किसी भी परीक्षार्थी का नुकसान नहीं होगा....