अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में हो रहे उपद्रव को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर 19 जून से 48 घंटे तक लगी रोक को बढ़ा दिया है। अब 20 जून तक सूबे के 15 जिलों में इंटरनेट बैन रहेगा। असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे अफवाह को रोकने के लिए सभी तरह के सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाबंदी लगाई गई है।