ये हम बार बार कहते है आये है की आज हमारे टीवी न्यूज़ चैनल कभी कभी खुद ही कानून बन जाते है, पुलिस बनकर जांच करते है और खुद ही जज बनकर फैसला भी सुना देते है. लेकिन देश के चार बड़े चैनेलों को मीडिया ट्रायल चलना भारी पड़ गया है. न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एनबीडीएसए) ने चार टीवी न्यूज़ चैनलों को फटकार लगाई है और आदेश दिया है की सुचना मिलने के अगले 7 दिनों में गलत सुचना, गलत धारणा पर आधारित शोज को डिलीट करें।
#ZeeNews #AajTak #IndiaTV #ZeeHindustan #NBDSA #MediaTrail #UmarKhalid #HWNews