देश के बदलते हुए हालातों में जहां राजनेताओं को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है वहीं मीडिया कर्मी भी जनता के गुस्से का सामना करते हुए नज़र आ रहे है. ऐसा ही कुछ हुआ- देश के सबसे बड़े न्यूज़ प्रतिष्ठान 'आज तक' की एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ. मंगलवार को जब बिहार की रताजनीति में जब भूकंप आया तो अंजना ओम कश्यप को भी 'आज तक' की तरफ से वहां कवरेज के लिए भेजा गया. लेकिन अंजना जब वहां पहुंची तो उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने अंजना को देखते ही गोदी मीडिया और अंजना -मोदी के go back के नारे लगाए
#AajTak #AnjanaOmKashyap #NarendraModi #Bihar #GoBack #GodiMedia #HWNews #BJP #Patna #MainstreamMedia #NewsChannel