अग्निपथ योजना के लॉन्च होते ही यूपी-बिहार में आग़ लग गई है. केंद्र सरकार द्वारा इस साल 45000 नौकरियां देने का ये फ़ैसला युवाओं को रास नहीं आ रहा है. जिसमें प्रदर्शनकारी युवाओं को जो सबसे बड़ी दिक़्क़त है वो है चार साल में ही रिटायरमेंट वाली बात. उन्हें सरकार के वो वादे भी समझ नहीं आ रहे जिनमें सरकार चार साल बाद इन युवाओं को अन्य नौकरियों में प्राथमिकता देने की बात कर रहा है. अग्निवीर योजना से छात्र क्यों भड़के हैं ये जानने के लिए देखें Bin Manga Gyan.