राजनीतिक तौर पर तो इस अग्निपथ योजना का विरोध कल ही शुरू हो गया था लेकिन अब बहुत से रिटॉयर्ड सैन्यकर्मी भी इस योजना का विरोध कर रहे हैं. इन रिटार्यड आर्मीमैन के क्या सवाल हैं और इस योजना पर उन्हें किस तरह का शक है.ये हम आपको आगे बताएंगे.. लेकिन उससे पहले हम इस योजना के बिहार में हुए विरोध की बात करेंगे. आज सुबह सुबह बिहार के कई जिलों में युवाओं ने सरकार की इस नई भर्ती योजना का विरोध किया.. ये वो लड़के हैं, जिन्होंने पिछले दो साल के दौरान फौज का फिजिकल और मेडिकल एग्जाम क्वॉलिफाई किया है... लेकिन जब उन्हें उम्मीद थी कि अब उन्हें फौज में बुलाया जाएगा तो भर्ती के नए नियम आ गए... इन्हीं नए नियमों का विरोध हो रहा है... ये तो कुछ युवाओं की समस्या हो गई.. लेकिन मूल मुद्दा ये है कि क्या फौज में भर्ती के नए नियम सही हैं ?