कांग्रेस गुस्से में है. कांग्रेसी गुस्से में हैं. और इतने गुस्से में हैं कि हालिया दिनों का सबसे बड़ा प्रदर्शन कर दिखाया है. वजह सिर्फ ये है कि भारत सरकार की एक जांच एजेंसी ईडी यानी कि प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुला लिया है. लेकिन इन्हीं कांग्रेसियों को न तो बेरोजगारी पर इतना गुस्सा आया, न महंगाई पर न देश की तमाम चुनौतियों पर. और आया भी तो राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिया और बात खत्म हो गई. तो क्या कांग्रेस और कांग्रेसियों का गुस्सा, उनका विपक्ष का तमगा, उनके साथ नत्थी देश की सबसे पुरानी पार्टी होने का गौरव सिर्फ और सिर्फ इसलिए है कि उसका इस्तेमाल गांधी परिवार को बचाने के लिए किया जा सके, या फिर उनका काम इस देश की समस्याओं पर सरकार से सवाल पूछने और उसके खिलाफ भी इतना ही बड़ा प्रदर्शन करने का भी है, देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.