BJP की तीन सीटों पर जीत को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने सियासी दांव में एकजुट तीन विरोधी दलों को राज्यसभा चुनाव में मात देने वाले सियासी ‘धोबी पछाड़’ का श्रेय खुद को न देकर विजयी रहे एक उम्मीदवार को दिया है.
#DevendraFadnavis #UddhavThackeray #Shivsena #Maharashtra #BJP #Rajyasabha #RajyaSabhaElection #HWNews