एकनाथ शिंदे के सीएम बनने और देवेंद्र फडणवीस के डिमोशन की कहानी नई नहीं रह गई. नया है ये सवाल कि आख़िर फडणवीस का डिमोशन हुआ क्यों? सवाल तो ये भी है कि इसके पीछे बीजेपी की क्या रणनीति है? सवाल तो ये भी है कि अगर बीजेपी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सुन लेती तो क्या आज फडणवीस सीएम होते? इन्हीं सवालों के जवाब के लिए देखें ये Bin Manga Gyan.