भोपाल, 9 जून। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश ने 5 साल में 75 हजार करोड़ रुपये का ब्याज दिया है। प्रदेश में एक करोड़ 30 लाख नए युवा बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की स्थिति भी श्रीलंका जैसी ना हो जाए। कर्ज चुकाने के लिए कर्ज लिया जा रहा है।