Congress MP Ravneet Bittu को मंगलवार को विदेश से आए एक WhatsApp Call के ज़रिए धमकी दी गई है. जिसमें रवनीत सिंह बिट्टू को धमकाया गया है कि वो Jarnail Singh Bhindranwale के खिलाफ बयान देना बंद कर दें नहीं तो उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा. अब एक तरफ जहां Punjab की Aam Aadmi Party सरकार Sidhu Moose wala के केस में वो पहले ही घिरी हुई है और अब वो इस धमकी के चलते चिंता में है. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि Ravneet Bittu को मिली इस धमकी के तार 30 साल पहले की Punjab की घटनाओं से जुड़े हुए हैं. तो चलिए बताते हैं आपको Operation Blue star के बाद की उन घटनाओं के बारे में जो Rajiv–Longowal Accord, Operation black thunder से लेकर Beant Singh Assassination तक जाती हैं और फिर कैसे उन घटनाओं के तार बिट्टू को मिली धमकी से जुड़ते हैं. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.