पंजाब के मनसा जिले में रविवार को सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई. पंजाब सरकार द्वारा मुसेवाला की सुरक्षा घटाई जाने के एक दिन बाद ही यह हत्या हुई. पंजाब पुलिस ने अपने बयान में इसे गैंग वार का परिणाम बताया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आप पार्टी पर कई आरोप लगाए है. कांग्रेस का कहना है की पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था आप सरकार सही ढंग से नहीं कर पा रही है. इसी को लेकर आज नई दिल्ली में सीएम आवास के बाहर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिसमें दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी को डिटेन किया गया.