MP Panchayat Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनाव में लोगों ने पंचों के पद को सिरे से खारिज कर दिया है. मध्य प्रदेश में गांवों के लोगों की पंच बनने में कोई रुचि नहीं है. प्रदेश के इतिहास में पहली बार पंचायतों में 2.5 लाख से अधिक पंचों के पद रिक्त रह जाएंगे.
#mppanchayatchunav2022 #mppanchayatchunav #congrees