बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता और अभी पार्टी से निलंबित की जा चुकीं नूपुर शर्मा के मुहम्मद पैगंबर साहब को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बात निकली तो इतनी दूरतलक जा पहुंची कि खाड़ी देशों में कोहराम मच गया। तमाम खाड़ी देशों की तीखी प्रतिक्रिया का नतीजा ये हुआ कि नूपुर शर्मा बीजेपी से सस्पेंड कर दी गईं और नवीन जिंदल तो निकाल ही दिए गए। उम्मीद की जा रही है कि इससे खाड़ी के पुराने मित्र देशों का गुस्सा थमेगा लेकिन अपने देश में तमाम नेताओं का राजनीतिक गुस्सा थम नहीं रहा है। इनमें ही एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैं जो नूपुर की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं।