Kanpur Violence : पुलिस ने जारी की 40 उपद्रवियों की तस्वीर, अब तक 38 गिरफ्तारियां | Kanpur Violence News
#KanpurViolence #kanpurviolencenupursharma #kanpurviolencecas #kanpurviolencereason
कानपुर हिंसा में पुलिस ने आज 9 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच ये भी खुलासा हुआ कि कानपुर के एक लोकल पेट्रोल पंप से बोतलों में पेट्रोल भरकर बम बनाए गए और उनसे हमले किए गए तो मुख्य आरोपी हयात हाशमी के व्हॉट्स ऐप चैट से भी साजिश का पता चल रहा है.