Rakesh Maria Book: 2008 के मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terror Attack) में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani Terrorist) अजमल कसाब (Ajmal Kasab) को उसके मिशन (Mission) पर निकलने से पहले सवा लाख रुपये और एक हफ्ते की छुट्टी दी गई थी। साथ ही साथ कसाब को एक ऐसी जानकारी भी मुहैया कराई गई थी, जिसके गलत निकलने पर कसाब हैरान रह गया था। क्या थी वो जानकारी और किसने दिये थे कसाब को सवा लाख रुपये, इस बात का खुलासा किया है मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पूर्व कमिश्नर (Former Mumbai Police Commissioner ) राकेश मारिया (Rakesh Maria) ने अपनी किताब 'लेट मी से इट नाऊ' (Let Me Say it Now) में किया है।