Rakesh Maria on Ajmal Kasab: 2008 के मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terror Attack) के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani Terrorist) अजमल कसाब (Ajmal Kasab) को पूछताछ करने अमेरिकी (USA) खुफिया एजेंसी एफबीआई (FBI) को निराशा ही हाथ लगती, अगर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के तत्कालीन ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (Mumbai Police Join CP) राकेश मारिया (Rakesh Maria), जांच में सहयोग करने के लिए कसाब को ना मनाते। अपनी किताब 'लेट मी से इट नाउ' (Let Me Say it Now) में मारिया ने उस किस्से के बारे में भी लिखा है, जब आतंकी कसाब जमीन पर झुक कर 'भारत माता की जय' (Bharat Mata Ki Jai) बोलने लगा था