Sourav Ganguly ने BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया | 2024

Abp Live 2022-06-01

Views 49

सौरव गांगुली के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर को सचिव जय शाह ने खारिज कर दिया है. इससे पहले खबर आई थी कि क्रिकेटर अध्यक्ष का पद छोड़ रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस्तीफे की अटकलों पर विराम लगाते हुए न्यूज एजेंसी से साफ कहा कि गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है. इसके अलावा सौरव गांगुली का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. कुछ देर पहले ही गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भावुक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया था. साथ ही गांगुली ने आगे के सफर के लिए लोगों का समर्थन मांगा था.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS