सौरव गांगुली के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर को सचिव जय शाह ने खारिज कर दिया है. इससे पहले खबर आई थी कि क्रिकेटर अध्यक्ष का पद छोड़ रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस्तीफे की अटकलों पर विराम लगाते हुए न्यूज एजेंसी से साफ कहा कि गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है. इसके अलावा सौरव गांगुली का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. कुछ देर पहले ही गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भावुक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया था. साथ ही गांगुली ने आगे के सफर के लिए लोगों का समर्थन मांगा था.