नींद में आने वाले हर सपने (dream interpretation) को कोई न कोई मतलब जरूर होता है. इसी के चलते लोग सपने में कोई ऐसी चीज देख लेते हैं जिसे देखकर डर से नींद खुल जाती है. जिसके बाद मन में यही ख्याल आता है कि देखी गई चीज शुभ है या अशुभ. ऐसे ही आज हम आपको सपने में सांप के नजर आने के बारे में बताएंगे. इसका भी एक विशेष मतलब होता है. तो, चलिए आपको स्वप्न शास्त्र के मुताबिक बताते हैं कि किन परिस्थितियों में सपने में सांप देखना शुभ या अशुभ माना जाता है.
#DreamInterpretation #SwapnaShastra #SnakesInDream #NewsNation