साउथ की हर फिल्म में दिखते हैं Brahmanandam, लेते हैं हीरो से ज्यादा फीस

NN Bollywood 2021-07-03

Views 15

साउथ की फ‍िल्‍मों में दो चीजें जरूर मिलेंगी. धमाकेदार एक्‍शन और जबरदस्त कॉमेडी. रजनीकांत, नागार्जुन, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, विजय और राम चरन जैसे कलाकार एक्‍शन के ल‍िए जाने जाते हैं, तो वहीं जब बात कॉमेडी की हो तो सिर्फ एक ही पॉपुलर चेहरा नजर आता है. और यह चेहरा है कॉमेडियन ब्रह्मानन्दम का. ब्रह्मानन्दम हर साउथ फ‍िल्‍म में दिखाई देता है. ब्रह्मानन्दम की पॉपुलैरिटी गजब की है और उन्‍हें लोग साउथ के सुपरस्‍टार की तरह ही चाहते हैं. 
#Brahmanandam #SouthMovies #NNBollywood

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS