फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा यामी गौतम (Yami Gautam) आज एक बॉलीवुड का नामी चेहरा है. वो छोटे पर्दे से एंट्री करने के बावजूद अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर एक अहम जगह बनाई थी. यहां तक एक्ट्रेस का कोई गॉडफादर तक नहीं था. भले ही उन्होंने अपनी एक पहचान बना ली लेकिन इसके लिए उनको काफी कुछ फेस करना पड़ा था, जिस तरह के वो प्रोजेक्ट्स नहीं भी करना चाहती थी वैसे भी प्रोजेक्ट्स उनको करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने इन दिनों अपनी आपबीती शेयर की है.
#Bollywood #YamiGautam #OhMyGod2 #YamiGautamTodayNews