How V P Singh Become PM of India: 1989 के चुनावों में बोफोर्स तोप घोटाले (Bofors Cannon Scam) का मुद्दा ऐसा छाया कि राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) के नेतृत्व वाली कांग्रेस (Congress) सरकार को सत्ता से बाहर होना पड़ा। 144 सीटें जीतकर लोकसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी जनता दल (Janata Dal) का सरकार बनाना तय था, जिसे बीजेपी (BJP) और लेफ्ट (Left) का समर्थन भी शामिल था...मगर सबसे बड़ा सवाल ये था कि उस सरकार का मुखिया कौन होगा, क्योंकि पीएम (PM) पद के लिए दो-दो दावेदार थे। पहला विश्वनाथ प्रताप सिंह (Vishwanath Pratap Singh) और दूसरे चंद्रशेखर (Chandra Shekhar)..