#Haryana #46LocalBodies #MunicipalElections #HaryanaNikayChunav
Haryana में 46 local bodies की election date की announcement कर दी गई है। 19 june को Voting होगी, जबकि 22 जून को Result आएंगे। nomination letter 30 मई से भरे जाएंगे। State Election Commissioner Dhanpat Singh ने चुनाव का शिड्यूल जारी किया। लंबे इंतजार के बाद ये घोषणा हो रही है। इस संबंध में राज्य के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी।