उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ये मुनादी करा दी गई है की अगर आप अपात्र हैं और राशन कार्ड नहीं जमा किया तो 24 रुपये किलो गेहूं और 32 रुपये किलो चावल के भाव से आपसे वसूली की जाएगी.. जब से ये ऐलान हुआ है तभी से लोग राशन कार्ड जमा करा रहे हैं हम इस रिपोर्ट में बता रहे हैं आप अपना राशन कार्ड कैसे जमा सकते हैं.