उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में वंशवाद (Dynasty) के लिए जानी जाती है, बाहुबलियों के लिए जानी जाती है. उसी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2022 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में ऐसे कई युवा नेता सियासी मैदान में उतरे जो विदेशों से डिग्री लेकर आए थे. लेकिन किसी को गैंगस्टर (Gangster) का टैग (Tag) मिला तो किसी ने अकूत संपत्ति एकत्रित कर ली. हमारी स्पेशल स्टोरी (Special Story) में देखिए विदेश से पढ़कर आए उन युवा नेताओं की कहानी जिनमें से कुछ भारत आकर हिट (Hit) हुए तो कुछ फ्लॉप (Flop) हो गए.