शामली: विदेशों से आए 5 लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों ने उनके घर जाकर काउंसलिंग की। मौके पर दो युवक मिले जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नही मिले। जबकि दो युवक दूसरे प्रदेशों में रह रहें हैं। एक महिला अपने पति के साथ एक गांव में चली गई। जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ने कांधला चिकित्सा अधीक्षक को गांव में जाकर महिला की जांच करने को कहा। कैराना में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद सीएमओ ने कैराना स्वास्थ्य कंट्रोल रूम पर विदेशों से आने वाले 5 लोगों के बारे में उनके घर जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने मौहल्ला खैलकला में दुबई से आये दो युवकों के साथ घन्टो कांउसलिंग की। दोनों में कोरोना का कोई लक्षण नही मिलने पर टीम वापस लौट गई। इसके अलावा टीम मौहल्ला आलकला में एक महिला के घर पहुंची। महिला करीब 10 दिन पहले सऊदी अरब से उमरा करके कैराना वापस लौटी थी। वहीं मौहल्ले वालों ने टीम को बताया कि महिला पिछले दिनों से बुखार से पीडित थी तथा घर से भी बाहर नहीं निकलती थी। डाक्टरों की टीम जब महिला के घर पहुंची तो बताया कि महिला अपने पति के साथ कांधला क्षेत्र के गांव खन्द्रावली गई है। जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कांधला सीएचसी प्रभारी को खन्द्रावली जाकर महिला की जांच करने को कहा। जबकि बाकी दो अन्य विदेश से आये युवक दूसरे प्रदेशों में रहने के कारण टीम उनसे नही मिल सकी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि उनके पास 5 लोगों के विदेश से आने की सूचना थी। एक युवक दुबई से एक्सपोर्ट इम्पोर्ट का काम करता है तथा 20 मार्च को दुबई से आया था जबकि दुसरा युवक 14 मार्च को दुबई गया था तथा 17 मार्च को वापस आ गया था।