shimla से कुछ किलोमीटर दूर kufri chail road पर मंगलवार को चार dhabas जलकर राख हो गए। LPG cylinder में leakage से पहले एक ढाबे में fire भड़की, लेकिन इसके बाद सिलिंडर blast से आग तीन अन्य ढाबों में फैल गई। आग से 80,000 रुपये का losses हुआ है। fire brigade विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति को आग से बचाया।