himachal pradesh की राजधानी shimla के krishananager में शुक्रवार सुबह अचानक fir भड़कने से दो dhare जलकर राख हो गए। इसके अलावा ढारे में रखे दो एचपीजी cylinder भी blast गए। जोरदार धमाके की आवाज से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही fire department की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 70 से करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा कुछ नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई।