Gyanvapi Survey Updates : ज्ञानवापी (Gyanvapi) मस्जिद के सर्वे का काम पूरा... हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि कुंए में आज शिवलिंग मिला है... कल कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जानी है. तीन दिन से चल रहा था सर्वे...सर्वे खत्म होने के बाद हिन्दू पक्ष के वकील सोहनलाल आर्या (Sohan Lal Arya) ने दावा किया कि सर्वे में बाबा मिल गए... हिन्दू पक्ष ने दावा किया कि वजु खाने का पानी निकलने के बाद शिवलिंग दिखा और शिवलिंग मिलने के बाद परिसर में हर हर महादेव के नारे लगे....