Gyanvapi Survey: हिंदू पक्ष के वकील का दावा- वजुखाने में मिला 12.8 फीट का शिवलिंग
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है. मस्जिद से निकलने के बाद हिंदू पक्ष के वकीलों की ओर से शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा हैसबसे पहले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने दावा किया कि हमें कुएं में शिवलिंग मिला है. इसके थोड़ी देर बाद हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने कहा कि कहा कि वजुखाने में 12 फीट 8 इंच का शिवलिंग मिला है | Voice Of Bharat
#GyanvapiSurvey #shivling #HinduSide #KashiVishwanathTempleGyanvapiSurvey #KashiVishwanathTemple