#Karnal #Haryana #Punjab #BabbarKhalsa #Pakistan #Khalistan #Terrorists
Karnal में Thursday सुबह Haryana police ने 4 Khalistani Terrorists को National Highway से गिरफ्तार किया। 4 Khalistani Terrorists Innova Car में हाईवे से गुजर रहे थे। IB ने इस बारे में सूचना दी थी। 4 Khalistani Terrorists Gurpreet, Amandeep, Parvinder और Bhupender Punjab के रहने वाले हैं। इनमें तीन Firozpur और एक Ludhiana का है। बताया जा रहा है कि चारों आतंकी संगठन Babbar Khalsa से जुड़े हैं। वहीं, आतंकियों से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम भी पहुंची है।