#Karnal #Terrorists #Arrested
Haryana Police के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने हरियाणा के Karnal से 4 suspected terrorists को Arrested किया है। पकड़े गए इन संदिग्ध आतंकियों से भारी मात्रा में arms recovered किए गए है। आंतकी बड़ी मात्रा में Bullets and Ammo Containers में लेकर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार बरामद बारूद rdx हो सकता है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है।