#RajThakrey #MaharastraPolitics #MNS #LoudspeakerCase
महाराष्ट्र में राज ठाकरे की आखिर क्या है राजनीति? पहले लाउडस्पीकर और फिर हनुमान चालीसा का मुद्दा महाराष्ट्र में गरमाया हुआ है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख के तेवर संकेत दे रहे हैं कि अब वह नया राजनैतिक दांव खेल चुके हैं। लाउडस्पीकर से अजान पर उद्धव सरकार को अल्टीमेटम देकर उन्होंने उग्र हिंदुत्व पर अपना स्टैंड साफ कर दिया है। राज उस राजनीति के पैरोकार बनते दिख रहे हैं जो कभी शिवसेना की पहचान हुआ करती थी।