आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन से चामुंडा देवी मंदिर को हटाने का विरोध तेज होता जा रहा है। गुरुवार को एक तरफ राजामंडी स्टेशन पर हिंदूवादियों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ हिंदूवादी संगठनों ने बैठक कर मंदिर हटाने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी। उधर, मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद रेलवे और जिला प्रशासन इस प्रकरण में बीच का रास्ता निकालने की कवायद में जुट गया है। मंदिर के महंत प्रेरणानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर से किसी भी तरह की छेड़छाड़ हुई तो जन आंदोलन होगा। हिन्दू जागरण मंच पूर्व प्रदेश महामंत्री डॉ सुरेंद्र सिंह भगौर ने दावा किया कि यह मंदिर 250 साल पुराना है।