भारत सरकार देश के तीन रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) का ऐसा कायाकल्प (Redevlopment) करने जा रही है कि उन्हें देखकर आप ये तय नहीं कर पाएंगे कि रेलवे स्टेशन हैं या फिर एयरपोर्ट या मॉल। दिल्ली (Delhi), अहमदाबाद (Ahmdabad) और मुंबई (Mumbai) के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए 10 हजार करोड़ के निवेश को सरकार ने मंजूरी दे दी है। जिसके फर्स्ट लुक की फोटो रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) ने ट्वीट (Tweet) की है। साथ ही बताया कि इन तीनों स्टेशनों पर आपको सारी सुविधाएं वर्ल्ड क्लास ही मिलेंगे।
#Railwayministry #Redevlopmentofrailwaystations #Delhi,ahmdabad,mumbai
indian railway, three raiway stations to be redevloped, railway ministry, railway minister ashwini vaishnaw, central government policy for renovation of railway stations, railway ministry tweet, world class facilities on delhi ahmadabad and mumbai railway stations, 199 stations to be renovated, master planning and design for railway station, devlopment news, positive news, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़