Bharti Singh Son Gola कैसा दिखता है, Aditya Narayan ने कहा 'अब तक आइब्रो नहीं..' | Boldsky

Boldsky 2022-04-27

Views 411

Comedian Bharti Singh has been eager to catch a glimpse of her darling Prince Gola ever since she gave birth to her son. Fans want to know how the little munchkin of Bharti and Harsh looks like? Bharti has not revealed her son's face yet, but Aditya Narayan has told what the comedian's son looks like.Actually, Aditya is a close friend of Bharti and Harsh and often works with them. Aditya is one of those lucky people who have seen Bharti's Little Prince. Aditya has now told what Bharti and Harsh's son Gola looks like.Aditya said that he considers Bharti as his sister and Harsh as his brother. He also said that there is only a gap of 40 days in the birth date of his children. Aditya's daughter was born on 24 February, while Bharti and Harsh's son were born on 3 April. Aditya said that whenever they meet with each other, they talk about their children.

कॉमेडियन भारती सिंह ने जबसे अपने बेटे को जन्म दिया है, हर कोई बस उनके लाडले प्रिंस गोला की एक झलक पाने को बेकरार है. फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर भारती और हर्ष का लिटिल मंचकिन दिखता कैसा है? भारती ने अपने बेटे का चेहरा तो अभी रिवील नहीं किया है, लेकिन आदित्य नारायण ने ये बता दिया है कि आखिर कॉमेडियन का बेटा कैसा दिखता है. दरअसल, आदित्य भारती और हर्ष के करीबी दोस्त हैं और उनके साथ अक्सर काम भी करते हैं. आदित्य उन लकी लोगों में से हैं, जो भारती के लिटिल प्रिंस को देख चुके हैं. आदित्य ने अब बताया है कि भारती और हर्ष का बेटा गोला कैसा दिखता है.आदित्य ने कहा कि वो भारती को अपनी बहन और हर्ष को भाई की तरह मानते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनके बच्चों की बर्थ डेट में सिर्फ 40 दिन का गैप है. आदित्य की बेटी 24 फरवरी को हुई थी, जबकि भारती और हर्ष के बेटे का जन्म 3 अप्रैल को हुआ. आदित्य ने कहा कि वो जब भी एक दूसरे संग मिलते हैं तो अपने बच्चों के बारे में बातें करते हैं.

#BhartiSinghSonGolaLook

bharti singh baby, bharti singh son gola look reveal, bharti singh baby look reveal, bharti singh baby first look, bharti singh baby look video, bharti singh son look video, bharti singh son first look, भारती सिंह, भारती सिंह का बेटा कैसा दिखता है, भारती सिंह बेटा दिखता कैसा है, भारती सिंह बेटा, भारती सिंह बेटा पहला लुक वायरल, भारती सिंह बेबी दिखता कैसा है, भारती सिंह बेबी पहला लुक, भारती सिंह का बेबी वीडियो, sukriti roy, Boldsky,

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS