NCB arrested comedian Bharti Singh in the drugs case on Saturday. Apart from this, the NCB also arrested Bharti Singh's husband Harsh late night. The NCB had raided Bharti's house on Saturday and recovered the hemp. At the same time, comedian Raju Srivastava has expressed his anger on the arrest of Bharti Singh and his name in the drugs case.
ड्रग्स केस में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा एनसीबी ने देर रात भारती सिंह के पति हर्ष को भी गिरफ्तार किया है।एनसीबी ने भारती के घर पर शनिवार को छापा मारकर गांजा बरामद किया था. वहीं भारती सिंह की गिरफ्तारी और ड्रग्स केस में नाम आने पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
#BhartiSinghArrest #NCB #DrugsCase