Many people use various chemical-rich products to lighten the complexion of the skin. Products containing these chemicals are prone to side-effects on the skin. In such a situation, natural remedies should be taken to whiten the skin. These natural remedies also include food and drink. By including healthy things in the diet, the complexion of the skin can be fair and clear.
त्वचा के रंग को गोरा करने के लिए कई लोग तरह-तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से स्किन को साइड-इफेक्ट होने का खतरा रहता है. ऐसे में स्किन को गोरा करने के लिए नैचुरल उपायों का सहारा लेना चाहिए. इन नैचुरल उपायों में खान-पान भी शामिल होता है. डाइट में हेल्दी चीजें शामिल करने से स्किन का रंग गोरा और साफ हो सकता है.
#Fiid #Fairskin