गर्मी के मौसम में पसीने की बदबू से हर कोई परेशान रहता है। पसीने की वजह से खुजली, रैशेज जैसी परेशानियां होना भी आम बात है। पसीना सिर्फ पीठ, बगल हाथ या पैर में ही नहीं आता बल्कि जननांग में भी आता है। महिलाओं को योनि और इसके आसपास पसीना आने से बहुत परेशानी होती है। योनि में कोई स्वैट ग्लैंड नहीं होता है। योनि के आस-पास के जननांग से पसीना निकलता है, जिस वजह से योनि में चिपचपापन और बदबू हो जाती है।