नाक के आसपास ड्राई स्किन क्यों होती है | Naak Ke Pass Dry Skin Kyu Hoti Hai | Boldsky

Boldsky 2022-04-05

Views 211

You must have often felt that the area just below the nostril remains dry and sometimes redness and scabs are also visible. When the area around my nose started getting dry, I blamed the winter season. But even after changing the weather, when the dry skin of this part did not get rid of, then I did research at my level. The reason for dry skin under the nose is the pores present on the nose. There are larger pores on the nose than on the rest of the face, due to which your nose remains oily and blackheads occur.This oil starts collecting on the lower part of the nose and becomes the home of fungus and bacteria. These fungi and bacteria are responsible for scabs and dryness. However, many of our habits promote this infection.

आपने अक्सर महसूस किया होगा कि नोस्ट्रिल से ठीक नीचे का हिस्सा ड्राई रहता है और कई बार लालामी और पपड़ी भी नजर आती है। जब मेरे नाक के आसपास का हिस्सा ड्राई होने लगा तो मैंने सर्दियों के मौसम को ब्लेम किया। लेकिन मौसम बदलने पर भी जब इस हिस्से की ड्राई स्किन से निजात नहीं मिली, तो मैंने अपने स्तर पर रिसर्च की। स्टडी के अनुसार नाक के नीचे की स्किन ड्राई होने का कारण है नाक पर मौजूद पोर्स। नाक पर बाकी चेहरे के मुकाबले ज्यादा बड़े पोर्स होते हैं, जिसके कारण आपकी नाक ऑयली रहती है और ब्लैकहेड हो जाते हैं। यह ऑयल नाक के निचले हिस्से पर इकट्ठा होने लगता है और फंगस और बैक्टीरिया का घर बन जाता है। यह फंगस और बैक्टीरिया पपड़ी और रूखेपन के लिए जिम्मेदार होते हैं। हालांकि हमारी कई आदतें इस इंफेक्शन को बढ़ावा देती हैं।

#NaakKeAaspassDrySKinKyuHotiHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS