इस तरबूज से किडनी खराब और अंधा होने का खतरा, कैसे बचे | Boldsky

Boldsky 2022-04-19

Views 33

Watermelon side effects in hindi: गर्मियां आते ही सबका मन पानी से भरी चीजों को खाने का करता है फिर चाहे वो खीरा हो या फिर खरबूज या फिर तरबूज। गर्मियों में तरबूज का सेवन बहुत ही ज्यादा फायदेमंद माना जाता है क्योंकि ये ढेर सारे पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है और ये गर्मी के दिनों में सबसे आसानी से और सस्ता मिलने वाला एक हेल्दी फल भी है। तरबूज में करीब 92 फीसदी तक पानी होता है और इसमें 6 फीसगी प्राकृतिक शुगर भी पाया जाता है। तरबूज में मौजूद फाइबर की मात्रा इसे गर्मियों के वक्त का सेहत का खजाना बनाती है। लेकिन आपको शायद इस बात की जानकारी नहीं है कि तरबूज को लाल दिखाने के लिए उसमें इंजेक्शन लगाया जाता है, जो आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ है। इंजेक्शन लगा तरबूज न सिर्फ दिखने में शानदार होता है बल्कि ये आपकी सेहत के लिए किसी जहर से कम नहीं होता है। इतना ही नहीं कई बार तरबूज को पकाने के लिए भी ऑक्सिटोसिन का इंजेक्शन लगाया जाता है। ये सभी इंजेक्शन इंसानी शरीर के लिए हानिकारक होते हैं और आपकी सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे इंजेक्शन लगा तरबूज आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है।

#InjectionTarbujSideEffect

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS