#Mahendragarh #Mini #Airport #Haryana #CMManhoharLal
Mahendragarh में एक और Mini Airport बनने जा रहा है। Haryana के CM Manhohar Lal के निर्देश पर सरकार Bachhod Airstrip का विस्तारीकरण करके यहां पर air services शुरू करेगी। कुछ दिन पहले दिनों Deputy Chief Minister Dushyant Chautala ने भी इस संबंध में हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था। बुधवार को इस संबंध में महेंद्रगढ के Deputy Commissioner Shyam Lal Poonia ने भी हवाई पट्टी पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और वहीं पर अधिकारियों की बैठक ली।