#Haryana #Punjab #Chandigarh #Farmers #WheatCrop
Chandigarh पर Punjab के दावे का असर इस बार Grain Markets पर दिखता नजर आ रहा है। Haryana Government ने Punjab से Haryana की Mandiyon में आने वाली Wheat Crop को तुरंत रोकने के आदेश जारी किए हैं। यानि इस बार पंजाब का दाना भी हरियाणा की मंडियों में नहीं बिक पाएगा। सरकार के आदेश आते ही पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है।