Kohli-Kumble Controversy: साल था 2017, पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हारने के बाद टीम इंडिया में एक नई मुसीबत खड़ी हो गई थी.. कप्तान विराट और कोच अनिल कुंबले का विवाद खुलकर सबके सामने आ गया था. जिसके बाद कुंबले को बतौर कोच अपना पद छोड़ना पड़ा था. विराट और अनिल कुंबले के बीच झगड़े को लेकर कई बातें कही जाती हैं, लगातार तर्क दिए जाते रहे हैं. लेकिन पूर्व सीएजी विनोद राय की एक किताब ने इस विवाद को पूरी तरह से खोल कर रख दिया है.