Former India captain Sourav Ganguly said it was Anil Kumble's personal decision to step down as head coach but refused to comment on the speculated rift with Virat Kohli.,,"He has resigned at the last minute, it's his personal decision. I don't want to talk on this matter," Ganguly, a member of the Cricket Advisory Committee formed to recommend the coach.
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मानते हैं कि वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देना अनिल कुम्बले का व्यक्तिगत निर्णय था। बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख गांगुली ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “कुम्बले ने अंतिम समय में इस्तीफा दिया है। इतनी जल्दी किसी की नियुक्ति नहीं की जा सकती।” विंडीज दौरे से ठीक पहले कुम्बले ने भारतीय टीम से अलग होने का फैसला किया।