देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस एक बार फिर सड़कों पर उतर गई है। ‘महंगाई मुक्त भारत’अभियान के तहत देश भर में कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान नेताओं ने चुनाव खत्म लूट चालू, #RollBackFuelPrices और #StoptheLoot के बैनर पोस्टर लेकर नारे भी लगाए।
#RahulGandhi #LPGGasPrice #PriceHike #PetrolDieselPriceHike