मंहगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए फिलहाल मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही है। शुक्रवार को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 48 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 2.33 रुपयें मंहगा हो गया है।
वहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में आज फिर कटौती की गई है। नए रेट के मुताबिक शुक्रवार को पेट्रोल के क़ीमत में 6 पैसे, जबकि डीज़ल में 5 पैसे की कमी की गई है। बता दें कि 30 मई से पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती का सिलसिला जारी है।